शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus : 533 patients died in 24 hours in 3 states
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अगस्त 2020 (12:43 IST)

कोरोना का कहर, देश के 3 राज्यों में 24 घंटों में 533 मरीजों की मौत

कोरोना का कहर, देश के 3 राज्यों में 24 घंटों में 533 मरीजों की मौत - Coronavirus : 533 patients died in 24 hours in 3 states
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र तमिलनाडु और कर्नाटक में हुई हैं। इन तीनों राज्यों में इस दौरान 533 मरीजों की जानें गई हैं, जो इस अवधि में देशभर में हुई कुल मौतों का 56.41 प्रतिशत है।
 
महाराष्ट्र में जहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 339 मरीजों की मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु में 101 तथा कर्नाटक में 93 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के  दौरान 69878 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गई है। वहीं, इस दौरान 945 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 55,794 पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 56 लाख के पार