Rajasthan Corona Update: राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 68 हजार के पार
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शनिवार सुबह 600 से अधिक मामले सामने आए तथा इससे 5 और मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह कोरोना के 612 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या
बढ़कर 68 हजार 566 पहुंच गई तथा कोरोना के 5 और मरीजों की मृत्यु होने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी
नए मामलों में सर्वाधिक 167 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए। इसी तरह जोधपुर 140, अजमेर 80,
भरतपुर 78, नागौर 45, बांसवाड़ा 26, हनुमानगढ़ 25, राजसमंद 24, झुंझुनूं 18 एवं बाड़मेर नौ कोरोना के नए मामले सामने आए। इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8482 पहुंच गई। इसी तरह जोधपुर में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 137 हो गई, जो प्रदेश में सर्वाधिक है।
राज्य में कोरोना की जांच के लिए अब तक 20 लाख 62 हजार 109 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें 19 लाख
90 हजार 256 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई। प्रदेश में अब तक 52 हजार 721 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 14 हजार 907 एक्टिव मामले हैं।
अजमेर में 3500 के पार : अजमेर जिले में कोरोना के 50 से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 3500 को पार गई। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी के अनुसार जिले 53 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3550 पहुंच गई।
नए मामलों में पुष्कर, तिलोनिया के अलावा अधिकांशतः अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हैं। इन क्षेत्रों में पुलिस लाइन, वैशाली नगर, अजयनगर, पंचशील, गुलाबबाड़ी, पसंद नगर कोटड़ा, जॉन्सगंज, चंदवरदाई नगर के क्षेत्र शामिल हैं। डॉ. सोनी ने बताया कि नए मामलों में हाड़ारानी बटालियन का एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। जिले में अब तक करीब 80 हजार लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, जबकि 2849 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। (भाषा)