उर्मिला मातोंडकर कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर लोगों से की अपील
मुंबई। मशहूर फिल्म अभिनेत्री और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और घर में पृथकवास में रह रही हैं। रविवार को ट्वीट कर उन्होंने यह जानकारी दी।
उर्मिला (47) ने ट्वीट कर कहा कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे जांच करा लें। उन्होंने कहा कि मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हूं। मैं ठीक हूं और घर पर पृथकवास में रह रही हूं। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल जांच कराने का आग्रह करती हूं। और आप सभी लोगों से यह भी अनुरोध है कि दीपावली के दौरान अपना ध्यान रखें।
शनिवार को मुंबई में कोविड-19 के 301 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,55,632 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,244 हो गई। शहर में 3,966 मरीजों का उपचार चल रहा है।
उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं। पिछले साल वह शिवसेना में शामिल हो गईं।