• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Third case of Omicron form in UK
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 नवंबर 2021 (10:48 IST)

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप का तीसरा मामला आया सामने

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप का तीसरा मामला आया सामने - Third case of Omicron form in UK
लंदन। ब्रिटेन में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप का तीसरा मामला सामने आया है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने रविवार को यह जानकारी दी। जिस व्यक्ति में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई है, वह दक्षिण अफ्रीका से लौटा था लेकिन इस समय वह ब्रिटेन में मौजूद नहीं है।
 
हालांकि यूकेएचएसए ने खुलासा किया कि ब्रिटेन से जाने से पहले व्यक्ति ने मध्य लंदन के वेस्टमिंस्टर क्षेत्र में काफी समय बिताया था। यूकेएचएसए के मुताबिक देश में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के और अधिक मामले सामने आ सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।
ये भी पढ़ें
Omicron Format: 13 मामलों की पुष्टि के बाद नीदरलैंड्स में सख्त लॉकडाउन