मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. strict lockdown in the netherlands
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 नवंबर 2021 (10:59 IST)

Omicron Format: 13 मामलों की पुष्टि के बाद नीदरलैंड्स में सख्त लॉकडाउन

Omicron Swarup
हेग। नीदरलैंड्स में रविवार को कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 13 मामलों की पुष्टि होने के बीच वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। नए लॉकडाउन दिशा-निर्देशों के अनुसार रेस्तरां, बार, गैर-जरूरी सामान की दुकानें, सिनेमाघर और थियेटर के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थान शाम 5 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे। निजमेगेन शहर में रेस्तरां चलाने वाले विल्को क्लिपेंस ने कहा कि ताजा लॉकडाउन से उनकी बाकी की बचत भी खत्म हो जाएगी।
 
स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो डे जोंगे ने बताया कि शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों से एम्सटर्डम के हवाई अड्डे पर पहुंचे 13 लोगों में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये 13 लोग उन 61 लोगों में शामिल हैं, जो शुक्रवार को संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका से लौटे सभी यात्रियों से जल्द से जल्द अपनी कोविड-19 जांच कराने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें
Coronavirus: देश में संक्रमण के 8,309 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी