बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. STPI decided to donate One day salary on PM Relief fund
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (15:39 IST)

STPI कर्मचारी प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन

STPI कर्मचारी प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन - STPI decided to donate One day salary on PM Relief fund
इंदौर। वैश्विक महामारी कोविड 19 (Covide-19) से लड़ने के लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (STPI) के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि बड़े उद्योगपतियों से लेकर छोटे बच्चों तक ने इस महामारी से लड़ने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। 
 
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (STPI) इंदौर के अपर निदेशक रवि वर्मा एवं तकनीकी अधिकारी स्वप्निल गजभिए ने बताया कि STPI मध्यप्रदेश के कर्मचारियों (भोपाल एवं ग्वालियर कार्यालय समेत) ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन देने का निर्णय किया है। 
 
STPI केन्द्र सरकार के सूचना प्रौद्‍योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आता है एवं इसकी मध्यप्रदेश में इंदौर के अलावा भोपाल एवं ग्वालियर में भी शाखाएं हैं। सरकार का यह संस्थान आईटी कंपनियों के प्रमोशन का काम करता है साथ ही उनके सॉफ्टवेयर निर्यात संबंधी डाटा का लेखा-जोखा भी रखता है। 
 
  
ये भी पढ़ें
Ground Report : कोरोना से अधिक किसानों को अब कर्ज वापसी की चिंता, लॉकडाउन के चलते खराब हो रही खेतों में तैयार फसल