सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. सपा सांसद आजम खान Coronavirus से संक्रमित, सीतापुर जेल में हैं बंद
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 मई 2021 (12:10 IST)

सपा सांसद आजम खान Coronavirus से संक्रमित, सीतापुर जेल में हैं बंद

Azam Khan | सपा सांसद आजम खान Coronavirus से संक्रमित, सीतापुर जेल में हैं बंद
सीतापुर (यूपी)। जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान समेत 13 बंदी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जेलर आरएस यादव ने शनिवार को बताया कि रैपिड एंटीजन परीक्षण और आरटीपीसीआर दोनों जांच में सांसद खान समेत 13 बंदी संक्रमित पाए गए।

 
उन्होंने बताया कि बुखार और खांसी की शिकायत पर इन बंदियों की जांच की गई। पहले रैपिड एंटीजन और फिर आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना भेजा गया जिसकी शुक्रवार को रिपोर्ट आई। यादव ने कहा कि आजम खान का उपचार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत चल रहा है और उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर है और वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं। अन्‍य बंदी भी क्वारंटाइन में उपचाराधीन हैं। जमीन हथियाने और अन्य आपराधिक मामलों में आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी के 7 जिलों में 18 प्लस के लिए शुरू हुआ वैक्सीनेशन, जानिए सीएम योगी ने इन्हें पहले क्यों चुना....