बड़ा एलान: मध्यप्रदेश में कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को सरकार देगी एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि : शिवराज
भोपाल। भोपाल कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मध्य प्रदेश सरकार एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि देगी। इस बात का एलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। गुरुवार देर शाम भाजपा विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार के इस फैसले की जानकारी दी।
इससे पहले मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण काल में अनाथ हुए बच्चों को सरकार 21 साल तक 5 हजार रुपए की पेंशन हर महीने देने के आदेश जारी हो चुके है। मुख्यमंत्री कोविड-19 जनकल्याण योजना के तहत ऐसे परिवार के बच्चों को 21 साल की आयु तक 5 हजार रुपए की पेंशन देने के साथ मुफ्त राशन भी दिया जाएगा। कोविड जनकल्याण योजना के दायरे में आने वाले बच्चों को पहलीं क्लास से लेकर पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी वहीं हायर एजुकेशन की पढ़ाई के दौरान 15 सौ रुपए निर्वाहन भत्ता हर महीने दिया जाएगा।
वहीं इससे पहले शिवराज सरकार मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले वाली सरकारी कर्मचारी, संविदा कर्मचारियों को सरकार अनुकंपा नियुक्ति देने के 5 लाख की सहायता देने का एलान कर चुकी है। इसके लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना और मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना शुरु कर जाएगी। कोरोनाकाल में ऐसी योजनाएं को शुरु करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।