गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. shahnawaz hussain tested covid19 positive
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (23:47 IST)

शाहनवाज हुसैन कोरोना से संक्रमित, एम्स में भर्ती

Shahnawaz Hussain
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उपचार के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती हुए हैं। हुसैन ने बुधवार स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
बिहार विधानसभा के चुनाव के भाजपा स्टार प्रचारकों में शामिल हुसैन ने कहा कि मैं कुछ कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आ गया था। उसके बाद मैंने अपना कोविड-19 परीक्षण कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 
पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि कोरोना दिशा-निर्देशों के मुताबिक अपनी जांच कराएं। उन्होंने आगे लिखा कि मैं एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती हुआ हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। 
ये भी पढ़ें
बिहार चुनाव : कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख नौकरियां देने और कृषि कर्जमाफी का किया वादा