सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Sero Prevalence Survey from 1 to 5 August in Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अगस्त 2020 (16:06 IST)

Covid 19 : दिल्ली में 1 से 5 अगस्त होगा नया सीरो प्रीविलेंस सर्वे

Coronavirus
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार, 1 अगस्त से नए सिरे से सीरो प्रीविलेंस सर्वे शुरू हुआ है। 5 दिन तक चलने वाले इस सर्वे में सभी जिलों और विभिन्न तबके के लोगों को शामिल किया जाएगा। दिल्ली में कोविड-19 की समग्र स्थिति का पता लगाने के लिए यह सर्वे किया जा रहा है।
शनिवार से शुरू हुए इस सर्वे में उत्तर दिल्ली और उत्तर-पश्चिम दिल्ली सहित 4 जिलों से नमूने लिए जाएंगे। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सर्वे के तहत 1 से 5 अगस्त के बीच विभिन्न इलाकों में अलग-अलग आयु वर्ग के 15,000 लोगों के नमूने लिए जाएंगे। सभी 11 जिलों से कुछ अन्य नमूने भी लिए जाएंगे।
 
सीरो प्रीविलेंस सर्वे में व्यक्ति के रक्त की जांच कर यह पता लगाया जाता है कि उसके शरीर में संक्रमण से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता है या नहीं? पिछले सीरो-सर्वे के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने 22 जुलाई को कहा था कि कोविड-19 संबंधी बेहतर नीतियां बनाने के लिए प्रतिमाह सीरो सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुडुचेरी में Covid 19 से 2 बुजुर्गों की मौत, 139 नए मामले, कुल 3593 संक्रमित