रविवार, 21 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Relief to Madhya Pradesh on Omicron variant, RTPCR report of female captain who came from Botswana to Jabalpur negative
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 29 नवंबर 2021 (20:07 IST)

ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश को राहत देने वाली खबर, बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला कैप्टन की RTPCR रिपोर्ट निगेटिव

ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश को राहत देने वाली खबर, बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला कैप्टन की RTPCR रिपोर्ट निगेटिव - Relief to Madhya Pradesh on Omicron variant, RTPCR report of female captain who came from Botswana to Jabalpur negative
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर 48 घंटे की दहशत के बाद अब लोगों को बड़ी राहत की खबर मिल गई है। अफ्रीकी देश बोत्सवाना से जबलपुर आई  महिला का पता चलने के साथ यह भी साफ हो गया है कि वह कोरोना पॉजिटिव नहीं है।

दरअसल दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला का जिला प्रशासन ने पता लगाने के साथ आज आरटीपीसीआर टेस्ट किया था। जबलपुर प्रशासन के अनुसार आर्मी अधिकारी ओएल खुमो की कोरोना जांच में आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ विभोर हजारी एवं डॉ प्रियंक दुबे के अनुसार बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला आर्मी में कैप्टन हैं और वह जबलपुर में सेना द्वारा संचालित कॉलेज ऑफ मेटेरियल मैनेजमेंट (सीएमएम) में कोर्स करने करने आई हैं।
बोत्सवाना से आई अधिकारी को आर्मी कैम्पस में आने के दिन से क्वारन्टीन किया हुआ था। अधिकारी को उनके ही देश से कोविड वैक्सीन भी लगी हुई थी और वे अपने देश से आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आई थीं । 
डॉ हजारी के अनुसार जबलपुर आने के बाद वे दस दिन का आइसोलेशन (क्वारन्टीन) पूरा कर चुकी हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अलर्ट के बाद आज महिला का सीएमएम जाकर मेडिकल चेकअप किया गया जिसमें वे पूरी तरह स्वस्थ पाई गई हैं।
 
ये भी पढ़ें
Corona के नए Variant के बाद उत्तराखंड सीमा पर बढ़ाई सतर्कता, सभी जिलों को दिए जांच के निर्देश