मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. registration for vaccination of children between 15 to 18 yrs
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जनवरी 2022 (09:28 IST)

वैक्सीनेशन के लिए बच्चों ने दिखाया उत्साह, पहले ही दिन 3 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

वैक्सीनेशन के लिए बच्चों ने दिखाया उत्साह, पहले ही दिन 3 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन - registration for vaccination of children between 15 to 18 yrs
नई दिल्ली। देश में 15 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों का टीकाकरण अभियान 03 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हुए। पहले दिन तीन लाख से ज्यादा बच्चों का वैक्सीन की खुराक हेतु पंजीकरण हुआ।
शनिवार रात 11:59 बजे तक 3,26,591 बच्चों की टीकाकरण के लिए पंजीकरण हुआ था। बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण हेतु केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि वॉक-इन और ऑनलाइन पंजीकरण दोनों ही तरह से बच्चों के टीकाकरण उपलब्ध होंगे।
 
केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार, सरकारी आईडी कार्ड के अलावा, बच्चे 1 जनवरी से अपने आईडी कार्ड का उपयोग करके को-विन पोर्टल पर टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।
 
बच्चे अपने माता-पिता के मौजूदा को-विन खातों का उपयोग करके या एक अद्वितीय मोबाइल नंबर के माध्यम से एक नया खाता बनाने के बाद भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 2007 और उससे पहले पैदा हुए बच्चे वैक्सीन प्राप्त करने के पात्र होंगे।
 
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन का कहर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों में 27553 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्‍या भी बढ़कर 1525 हुई।