गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4512 new cases of corona in West Bengal
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जनवरी 2022 (00:16 IST)

पश्चिम बंगाल में Corona के 4512 नए मामले, महामारी से 9 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में Corona के 4512 नए मामले, महामारी से 9 और मरीजों की मौत - 4512 new cases of corona in West Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और शनिवार को संक्रमण के 4,512 मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में 1,061 मामले अधिक हैं। वहीं, कोलकाता में 2,398 नए मामले सामने आए हैं।

राज्य में शुक्रवार को 3,451 मामले सामने आए थे, जिनमें कोलकाता से 1,954 मामले थे। महामारी से मरने वाले और नौ लोगों में कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना से दो-दो लोग हैं। राज्य में संक्रमण की दर पिछले दिन के 8.46 प्रतिशत से बढ़ कर 12.02 प्रतिशत हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक कोलकाता के बाद उत्तर 24 परगना से सर्वाधिक मामले सामने आए हैं और यह संख्या 688 है, जो पिछले दिन के 496 से अधिक है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Bulli Bai नाम से मुस्लिम महिलाओं की GitHub ऐप पर की जा रही नीलामी से हुआ बवाल