शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul Gandhi attacks modi government on Corona
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (11:47 IST)

राहुल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, पाक ने बेहतर ढंग से किया कोरोना का सामना

राहुल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, पाक ने बेहतर ढंग से किया कोरोना का सामना - Rahul Gandhi attacks modi government on  Corona
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर निशाना साधते हुए कहा पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी कोरोना का मुकाबला भारत से कहीं बेहतर ढंग से किया है।
 
कोरोना से अर्थव्यवस्था को लगे झटकों को लेकर केंद्र पर हमलावर रहे गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ग्राफिक्स साझा करते हुए तंज कसा, 'भाजपा सरकार की एक और ठोस उपलब्धि , पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी भारत से बेहतर ढंग से कोविड का प्रबंध किया है।'
 
राहुल ने 2 दिन पहले ट्वीट कर प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आधार पर बांग्लादेश जल्द ही भारत को पछाड़ देगा। इसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों का हवाला दिया था। 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद कोरोनावायरस से संक्रमित