1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Modi asks people for opinions on Corona's year 2020
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (14:57 IST)

PM मोदी ने Corona से प्रभावित रहे साल 2020 पर लोगों से मांगी राय

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस (Coronavirus)  से प्रभावित रहे साल 2020 पर शुक्रवार को लोगों से उनकी राय मांगी और आने वाले साल से उनकी उम्मीदों के बारे में भी पूछा। मोदी ने 27 दिसंबर को उनकी ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले लोगों से उनकी राय मांगी है, जो इस साल का आखिरी प्रसारण होगा।

मोदी ने ट्वीट किया, इस साल को आप किस तरह बयां करेंगे? 2021 से आपकी क्या उम्मीदे हैं? 27 दिसंबर को ‘मन की बात’ के इस साल के आखिरी कार्यक्रम से पहले अपने विचार साझा करें।

‘एमवाय जीओवी’, ‘नमो’ एप पर अपने विचार साझा करें या 1800-11-7800 नंबर पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें।‘मन की बात’ के मासिक कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर मोदी रेडियो पर लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन : तब से लेकर अब तक, एक क्लिक पर सारी जानकारी...