• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. One person infected with the corona virus can infect 400 people
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (20:40 IST)

चेतावनी, Corona से संक्रमित 1 व्यक्ति 400 को कर सकता है संक्रमित

चेतावनी, Corona से संक्रमित 1 व्यक्ति 400 को कर सकता है संक्रमित - One person infected with the corona virus can infect 400 people
मुंबई। महाराष्ट्र कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख डॉ. संजय ओक ने गुरुवार को कहा कि एक कोविड-19 मरीज अन्य 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है, इसलिए मास्क, साफ-सफाई और सामाजिक दूरी का कोई विकल्प नहीं है। ओक ने कहा कि राज्य के कोविड-19 मरीजों में सर्दी जुकाम, हल्का बदन दर्द और चक्कर जैसे नए लक्षण देखने को मिले हैं।

उन्होंने कहा, आमतौर पर कोरोनावायरस हमारी नाक के जरिए फैलता है। एक कोविड-19 मरीज कम से कम अन्य 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है।इसलिए मास्क पहनने, साफ-सफाई और सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का कोई विकल्प नहीं है।

वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि सामान्य सर्दी जुकाम, हल्का बदन दर्द और चक्कर आने जैसे लक्षण मरीजों में सामने आए हैं और ऐसे लक्षण सामने आने पर लोग डॉक्टर से मिलने का कार्यक्रम स्थगित कर देते हैं।ओक ने कहा, मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा कोई भी लक्षण आने पर कोविड-19 संक्रमण मानकर इलाज करना चाहिए और उसी के अनुकूल दवा दी जानी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सभी को टीका मुहैया कराने के लिए पर्याप्त मदद उपलब्ध नहीं करा रहा है। ओक ने कहा, बड़े पैमाने पर टीकाकरण करने में कुछ चुनौतिया हैं। हम घर-घर जाकर टीका लगाने की अनुमति चाहते हैं। राज्य सरकार इसे लागू करने को तैयार है, लेकिन केंद्र सरकार की अनुमति के बिना हम नहीं कर सकते।

अधिकारी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आबादी बाहर नहीं आ सकती और ऐसे लोगों को उनके घर पर ही टीका लगाया जा सकता है। उन्होंने साथ ही कहा कि वायरस से सुरक्षा के मुकाबले टीके से होने वाला दुष्प्रभाव कुछ भी नहीं है।

ओक ने कहा, ऐसी खबरें हैं कि कुछ राज्यों में घर-घर जाकर टीकाकरण की शुरुआत हुई है और महाराष्ट्र को भी ऐसा करने की अनुमति दी जानी चाहिए। वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य को जून तक बड़ी आबादी का टीकाकरण करने में सक्षम होना चाहिए।

जब ओक से महाराष्ट्र में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह सच है कि महाराष्ट्र में नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। महाराष्ट्र कोविड-19 के मामलों को ईमानदारी से दर्ज कर रहा है, इसलिए हमारे आंकड़े अधिक हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 2790 नए मामले, 9 लोगों की मौत, अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद