शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Omicron threat : cases increased in USA, UK, WHO warns
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (10:18 IST)

ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक कई देशों में ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार, WHO की जश्न टालने की अपील

ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक कई देशों में ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार, WHO की जश्न टालने की अपील - Omicron threat : cases increased in USA, UK, WHO warns
ब्रिटेन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यक्रम रद्द करना जिंदगी को खतरे में डालने से बेहतर है।
 
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा कि कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र लोगों से अपनी छुट्टियों की कुछ योजनाओं को रद्द करने की अपील की है ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।
 
उन्होंने कहा कि अब हमारे पास पुख़्ता सबूत हैं कि ओमिक्रॉन, डेल्टा के मुक़ाबले काफी तेजी से फैल रहा है। अब कठिन फैसले लेने होंगे। इसका मतलब है कि कुछ मामलों में समारोह के आयोजनों को रद्द किया जाए या तारीख आगे बढ़ाई जाए।
 
डॉक्टर टेड्रोस का ये बयान ऐसे समय आया है जब फ्रांस और जर्मनी सहित कई देशों ने कोविड के प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है और त्योहार के मौसम में यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, नीदरलैंड्स ने क्रिसमस के दौरान देश में सख़्त लॉकडाउन का एलान किया है।
 
अमेरिका में बढ़े मामले : अमेरिका में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है और और अब तक 48 राज्यों में दस्तक दे चुका है। अमेरिका में ओमिक्रॉन का पहला मामला 1 दिसंबर को आया था। देश में कोविड-19 के नए साप्ताहिक मामलों में 73 प्रतिशत से अधिक मामले इस वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के हैं।
 
सीडीसी के डेटा में बताया गया कि 11 दिसंबर को ओमिकॉन मामलों का प्रतिशत 12.6 था और 18 दिसंबर को सप्ताह के अंत इसका प्रतिशत 73.2 हो गया। इससे पहले 4 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में संक्रमण के सभी मामलों में ओमिक्रॉन केवल 0.7 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार था।
 
ब्रिटेन में ओमिक्रोन से 12 की मौत : ब्रिटेन में ओमिक्रोन के कुल 37,101 संक्रमित मिल चुके हैं। देश में कोरोना का नया वैरिएंट अब तक 12 लोगों की जान ले चुका है। देश में क्रिसमस पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है। सरकार को डर है कि क्रिसमस के दौरान अगर पाबंदी नहीं लगाई गई तो देश में हालात बेकाबू हो सकते हैं।
 
इजराइल ने अमेरिकी यात्रा पर लगाया प्रतिबंध। इजरायल ने सोमवार को ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागरिकों को विशेष अनुमति के बिना अमेरिका की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध आज से लागू हो गए। 

सिंगापुर में जिम से फैला ओमिक्रॉन : सिंगापुर की स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 195 नए मामले आए हैं जिनमें से 45 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं। सिंगापुर के एक शॉपिंग सेंटर में एक जिम से ओमीक्रोन के कई मामले सामने आए हैं। ओमीक्रोन से संक्रमित 42 मरीज विदेश से आए हैं और तीन स्थानीय हैं।
 
क्या है ऑस्ट्रेलिया का हाल : ऑस्ट्रेलिया की सबसे घनी आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में मंगलवार को पहली बार कोविड-19 के नए मामले 3,000 के पार चले गए, जिससे प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर बूस्टर खुराक देने का अभियान तेज करने का दबाव बढ़ गया है। न्यू साउथ वेल्स में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 3,057 नए मामले आए और पिछले 24 घंटों में दो मरीजों की मौत हुई।