शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Nitish Kumar corona infected
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (12:13 IST)

नीतीश कुमार कोविड-19 से संक्रमित, 5 माह में दूसरी बार महामारी की चपेट में

Nitish Kumar
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने खुद को अपने आवास में पृथक कर लिया है। नीतीश इससे पहले जनवरी में भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे और उनमें मामूली लक्षण उभरे थे।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 'चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने (नीतीश) अपने आवास पर खुद को पृथक कर लिया है। उनकी तबीयत पिछले 2-3 दिनों से खराब है।'
 
बयान के अनुसार, 'मुख्यमंत्री ने पिछले 2-3 दिनों में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड-19 जांच करवाने और जरूरी ऐहतियात बरतने का आग्रह किया है।'
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नीतीश सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वह बीमार थे।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद को लिखा विदाई पत्र, बताया- क्यों खास था उनका कार्यकाल?