शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Night curfew lifted in Madhya Pradesh from today
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (17:30 IST)

मध्यप्रदेश में आज से हटेगा नाइट कर्फ्यू, शिवराज की अपील होली और रंगपंचमी में लापरवाही नहीं बरतें

Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार कम होते मामलों के बाद सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला कर लिया है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरतने और मास्क और कोविड एप्रोप्रियट व्यवहार का पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने लोगों से होली, रंगपंचमी और अन्य त्योहारों में लापरवाही न बरतने की अपील भी की है।
 
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। प्रदेश में कोरोना की पॉज़िटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर अब 0.86 फीसदी है। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 521 नए केस आए हैं‌ जबकि 1,244 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 97.40% है।
 
 
कोरोना में मामले कम होने और पॉजिटिविटी रेट कम होने के बाद सरकार ने आज रात से नाइट कर्फ्यू प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। कोरोना को लेकर अब तक प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा था।