Lockdown में जरूरी हो तो कैसे निकलें घर से बाहर...
मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्रों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच 60 घंटे का लॉकडाउन (Lockdown) शुरू हो चुका है।
लॉकडाउन के सरकार ने कई नियम-कायदे भी बनाए हैं। जहां कुछ चीजों को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है, वहीं कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं, जहां पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। इसके साथ आवश्यक सेवाओं के लिए लोगों को रियायत भी दी गई है।
हालांकि सरकार ने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि वे इस दौरान घर में ही रहें। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। कोरोना के चलते चारों तरफ टीकाकरण का काम जारी है। ऐसे में टीकाकरण केन्द्र तक जाने के लिए लोगों को छूट रहेगी।
यदि पूर्व निर्धारित कोई परीक्षा आयोजित की गई है तो परीक्षार्थियों को सेंटर तक जाने की भी अनुमति होगी साथ ही परीक्षा केन्द्र कर्मचारियों पर वहां जाने-आने के लिए कोई रोक-टोक नहीं रहेगी।