केरल में 16 जून तक बढ़ा Lockdown
तिरुवनंतपुरम। दक्षिण राज्य केरल में सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) 16 जून तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश के मुताबिक राज्य में हालांकि 12 और 13 जून को संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।
वहीं आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाले स्टोर, उद्योगों के लिए कच्चा माल (पैकेजिंग सहित), निर्माण सामग्री और बैंक पहले की तरह ही काम करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि केरल में पिछले 24 घंटे में 14 हजार 672 मामले सामने आए हैं, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 लाख 33 हजार 82 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 1 लाख 61 हजार से ज्यादा हैं। राज्य में अब तक 9 हजार 946 लोगों की मौत हो चुकी है।