बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Lata mangeshkar corona positive
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (12:30 IST)

स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित

Lata mangeshkar
मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाई गई। उन्हें मुंबई के बीचकैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरों के अनुसार, लताजी ने कोरोना के हल्के लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्‍ट्र और मुबंई में ही सामने आ रहे हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में 33 हजार 740 मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 29 हजार 671 लोगों ने कोरोना को मात दी। फिलहाल राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख से ज्यादा है। 
 
दूसरी मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को यहां 13,648 नए मामले सामने आए, जबकि 5 मरीजों की मौत गई। नए मामले एक दिन पहले की तुलना में 30 प्रतिशत अथवा 5,826 कम हैं।
ये भी पढ़ें
UP से बड़ी खबर, मायावती नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव