मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kerala reports 5080 fresh Covid-19 cases
Written By
पुनः संशोधित रविवार, 21 नवंबर 2021 (22:46 IST)

केरल में Coronavirus के 5080 नए मामले, 196 की मौत

तिरुवनंतपुरम। केरल में रविवार को कोरोनावायरस के 5,080 नए मरीज मिले तथा 196 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 50,89,175 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 37,495 हो गई है।
 
शनिवार को 7,908 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 50,04,786 हो गई है।
 
राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 58,088 रह गई है। 196 मौतों में 40 पिछले कुछ दिनों में हुई हैं जबकि 156 मृत्यु को केंद्र के दिशा-निर्देशों व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के आधार पर मिली अपीलों के मद्देनजर कोविड के कारण हुई मौत माना गया है।

राज्य के 14 जिलों में, एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा 873 मामले मिले हैं। इसके बाद कोझीकोड में 740 और तिरुवनंतपुरम में 621 संक्रमित मिले हैं।
ये भी पढ़ें
'अमरावती हिंसा एक साजिश, हिन्दू संगठनों पर हुई ‘एकतरफा’ पुलिस कार्रवाई', देवेंद्र फडणवीस का आरोप