सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Karnataka will not have lockdown on Sunday
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (08:55 IST)

Unlock3.0: कर्नाटक में रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा, रात्रिकालीन कर्फ्यू भी हटेगा

Unlock3.0: कर्नाटक में रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा, रात्रिकालीन कर्फ्यू भी हटेगा - Karnataka will not have lockdown on Sunday
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने प्रतिबंधों में और अधिक ढील देने की घोषणा करते हुए गुरुवार को कहा कि 2 अगस्त से राज्य में रविवार को कोई लॉकडाउन नहीं होगा। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के मानदंडों के अनुरूप अनलॉक 3 के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने 5 जुलाई से हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू किया था। इसके अलावा रात के दौरान (रात 9 से सुबह 5 बजे तक) लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध अनलॉक 3 के तहत हटा दिया गया है।
कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद पहली बार सरकार ने 5 अगस्त से योग संस्थानों और व्यायामशालाओं को खोलने की अनुमति दी है। आदेश में कहा गया है कि इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कर्नाटक सरकार द्वारा जारी की जाएगी। दिशा-निर्देश 1 अगस्त से लागू होंगे और निषिद्ध क्षेत्रों में 31 अगस्त तक लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा।
 
स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : एक दिन में सबसे ज्यादा 55,079 नए कोरोना मरीज मिले, 779 की मौत