मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. KamalRani Varun, minister in Uttar Pradesh government dies
Last Updated : रविवार, 2 अगस्त 2020 (12:07 IST)

कोरोनावायरस से संक्रमित यूपी की मंत्री कमलरानी का निधन

कोरोनावायरस से संक्रमित यूपी की मंत्री कमलरानी का निधन - KamalRani Varun, minister in Uttar Pradesh government dies
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर कमलरानी वरुण का कोरोना संक्रमण से रविवार को निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को सिविल अस्पताल में उनके सैंपल की जांच की गई थी जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनके परिवार के कई अन्य लोग भी संक्रमित हैं।

उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। उनके निधन की पुष्टि एसजीपीजीआई के सीएमएस डॉक्टर अमित अग्रवाल ने की है।सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सीवियर कोविड-19 निमोनिया हो गया था। इस वजह से वह एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम में चली गई थीं।

डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।2017 में बीजेपी ने उन्हें कानपुर के घाटमपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा थे। वे इस सीट से जीतने वाली पार्टी की पहली विधायक थीं। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा व लगन को देखते हुए 2019 में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। वे सरकार में तकनीकी शिक्षामंत्री थीं।

उनके निधन की जानकारी होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमलरानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना व्यथित करने वाली है।प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया।उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।ॐ शांति!