• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. kailash vijayvargiya
Written By

जानिए इस भाजपा नेता ने कोलकाता में क्‍यों बांटे कोरोना के मास्‍क?

जानिए इस भाजपा नेता ने कोलकाता में क्‍यों बांटे कोरोना के मास्‍क? - kailash vijayvargiya
भाजपा नेता और पश्‍चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता में रविवार को डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया। उन्‍होंने यह कैंपेनिंग सीएए के समर्थन में की। हालांकि इसके साथ ही उन्‍होंने यहां लोगों को मुंह पर लगाने के लिए मास्‍क दिए। इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक करने के लिए उन्‍हें पर्चे भी बांटे।

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का यह वीडियो खुद उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्‍ट किया है। हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि विजयवर्गीय ब्‍लैक गॉगल और भगवा गमछे में कोलकाता की गलियों में घूमते हुए लोगों को मास्‍क और कोरोना की जानकारी से जुड़े कागज दे रहे हैं। वे लोगों से बात करते हुए उन्‍हें समझा भी रहे हैं कि कोरोना वायरस से कैसे सावधान रहना है और अपना बचाव करना है।

विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा-

‘आज का दिन उत्तर कोलकाता के वार्ड नंबर 40 के रहवासियों के बीच बीता। उन्हें CAA के बारे में बताया गया और कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई, ‘कोरोना’ से सुरक्षा के लिए मास्क भी बांटे गए।
उन्‍होंने एक वीडियो के साथ ही कुछ फोटो भी पोस्‍ट किए हैं, जिसमें वे लोगों से बात कर रहे हैं।

उनकी पोस्‍ट के बाद लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं। विजयवर्गीय को उनके काम के लिए सराहा जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि वे कोरोना वायरस और सीएए के समर्थन में जानकारी प्रसारित कर लोगों की भलाई और उन्‍हें जागरुक कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Corona Virus live updates : ईरान में एक ही दिन में 113 लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 724 पहुंचा