मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. British citizen found infected, 19 aircraft passengers detained
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मार्च 2020 (14:43 IST)

Corona virus : ब्रिटिश नागरिक संक्रमित पाया गया, कोच्चि हवाईअड्डे पर 19 अन्य भी हिरासत में

Corona virus : ब्रिटिश नागरिक संक्रमित पाया गया, कोच्चि हवाईअड्डे पर 19 अन्य भी हिरासत में - British citizen found infected, 19 aircraft passengers detained
कोच्चि। कोच्चि हवाईअड्डे पर दुबई जाने वाले 20 यात्रियों को उड़ान भरने से कुछ देर पहले रविवार को हिरासत में ले लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यात्रियों में से एक ब्रिटिश नागरिक के कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया। इसके साथ ही केरल में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 20 हो गई है।

कोचिन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को संक्रमित पाए गए व्यक्ति को नजदीक के सरकारी अस्पताल में अलगाव वार्ड में ले जाया गया है। 20 यात्रियों को हिरासत में लेने के बाद दोपहर को विमान ने दुबई के लिए उड़ान भरी।

इससे पहले दुबई जाने वाले अमीरात के विमान से कम से कम 289 यात्रियों को यहां हवाईअड्डे पर उतार लिया गया था। ब्रिटेन के एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया था। बहरहाल, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि जब विमान रवाना हुआ तो उसमें कितने यात्री सवार थे।

उन्होंने बताया कि ब्रिटेन का यह यात्री 19 लोगों के उस समूह का हिस्सा है जो केरल के मुन्नार शहर में छुट्टियां मना रहा था और निगरानी में था। उन्होंने बताया कि वह मुन्नार में अधिकारियों को सूचित किए बगैर कोच्चि हवाईअड्डा पहुंचने के लिए समूह में शामिल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि जब जांच के नतीजे आए तो अधिकारियों को मालूम चला कि वह कोच्चि हवाईअड्डे पर है और अमीरात के एक विमान से यात्रा कर रहा है। पहले तो उसके समूह के सभी 19 यात्रियों को उतारने का फैसला किया गया। प्रवक्ता ने कहा, अब बाकी के 270 यात्रियों को भी उतारने और उन्हें जांच के लिए अस्पताल भेजने का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़ें
कोरोना के खिलाफ जंग, संक्रमण मुक्त हो रही है मुंबई लोकल, रोज 80 लाख यात्री करते हैं सफर