मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Mumbai local is getting infection free
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मार्च 2020 (14:52 IST)

कोरोना के खिलाफ जंग, संक्रमण मुक्त हो रही है मुंबई लोकल, रोज 80 लाख यात्री करते हैं सफर

कोरोना के खिलाफ जंग, संक्रमण मुक्त हो रही है मुंबई लोकल, रोज 80 लाख यात्री करते हैं सफर - Mumbai local is getting infection free
मुंबई। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए मुंबई में रेलवे प्रशासन ने लोकल ट्रेनों के साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनों को भी संक्रमण मुक्त करना शुरू कर दिया है। लोकल ट्रेनों में हर दिन करीब 80 लाख यात्री सफर करते हैं।
 
मध्य रेलवे के अनुसार, सभी डिब्बों में पकड़ने के हैंडल, दरवाजों के हैंडल, दरवाजों की कुंडी, प्रवेश द्वार, खिड़कियों, बिजली के स्विच और लोकल ट्रेनों के अंदर तथा ट्रेनों के बाहर अन्य हिस्सों को कीटाणुनाशकों के इस्तेमाल से साफ किया जा रहा है।
 
सफाई और स्वच्छता के लिए खासतौर से कोविड-19 परामर्श को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के डिपो पर डिब्बों के रखरखाव के दौरान विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। शौचालयों की अच्छे तरीके से सफाई और उन्हें संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
 
मध्य रेलवे ने बताया कि धोबी घाट पर चादरों की सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है और कोच सहायक से यात्रियों को नयी चादरें उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एसी डिब्बों में सभी पर्दों को अगले 4-5 दिनों में हटाया जाएगा। यात्रियों को अपनी चादरें लाने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें
जानिए इस भाजपा नेता ने कोलकाता में क्‍यों बांटे कोरोना के मास्‍क?