• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ITC report on Corona second wave and fmcg industry
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जुलाई 2021 (14:07 IST)

कोविड-19 की दूसरी लहर से FMCG उद्योग के लिए चुनौतियां बढ़ी: आईटीसी

कोविड-19 की दूसरी लहर से FMCG उद्योग के लिए चुनौतियां बढ़ी: आईटीसी - ITC report on Corona second wave and fmcg industry
नई दिल्ली। आईटीसी लिमिटेड ने कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते एफएमसीजी उद्योग के लिए चुनौतियां बढ़ी हैं और पहली लहर की तुलना में इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में वायरस का प्रकोप अधिक रहने से उद्योग की वृद्धि संभावनाओं पर असर पड़ने की आशंका भी है।
 
आईटीसी की वर्ष 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वायरस के प्रकोप के कारण भारत में आर्थिक सुधार को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक उपभोक्ता अब बचत पर जोर दे सकते हैं, जिसके चलते खपत में वृद्धि प्रभावित होगी। इसके अलावा ग्रामीण मांग भी प्रभावित हो सकती है।
 
कंपनी के निदेशकों ने रिपोर्ट में कहा, 'देश में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की गंभीरता एक महत्वपूर्ण चुनौती है और निकट अवधि में एफएमसीजी उद्योग को सजग रहना होगा।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में अभी नहीं खुलेंगे सिनेमाघर, फिल्म रिलीज नहीं होने और कमाई से ज्यादा खर्च के चलते फैसला