गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. MP में अंतरराज्यीय बस सेवा 31 मई तक स्थगित, इन 4 राज्यों से नहीं आ सकेंगे यात्री
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 मई 2021 (08:32 IST)

MP में अंतरराज्यीय बस सेवा 31 मई तक स्थगित, इन 4 राज्यों से नहीं आ सकेंगे यात्री

Bus service | MP में अंतरराज्यीय बस सेवा 31 मई तक स्थगित, इन 4 राज्यों से नहीं आ सकेंगे यात्री
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर प्रदेश में 4 राज्यों उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को 31 मई तक स्थगित कर दिया है। पहले इन बसों का संचालन 23 मई तक स्थगित किया गया था। मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने इस संबंध में रविवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

 
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकार एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मध्यप्रदेश ने उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान राज्यों से 31 मई 2021 तक मध्यप्रदेश की समस्त यात्री बस वाहनों का इन 4 राज्यों की सीमा में प्रवेश तथा इन 4 राज्यों की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश स्थगित करने का रविवार को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले इन बसों को 23 मई तक स्थगित किया गया था जिसे बढाकर 31 मई किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत बायोटेक जून से करेगी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का ट्रायल! WHO जल्‍द देगा मंजूरी