मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. भारत ने ब्राजील-इसराइल को दिया Corona से निपटने में मदद का भरोसा
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (14:00 IST)

भारत ने ब्राजील-इसराइल को दिया Corona से निपटने में मदद का भरोसा

Corona virus
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शुक्रवार को भरोसा दिलाया कि कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी से मुकाबले में भारत उनका हरसंभव सहयोग करेगा।

मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत एवं ब्राजील के बीच साझेदारी जितनी मजबूत हुई है, उतनी पहले कभी नहीं हुई। भारत इस महामारी के विरुद्ध मानवता के युद्ध में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है।
मोदी ने इसराइली प्रधानमंत्री के ट्वीट के जवाब में कहा कि हम इस महामारी से मिलकर लड़ेंगे। भारत अपने मित्र की मदद के लिए हरसंभव काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने इसराइली नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य और अच्छे भविष्य की कामना की।
 
बोल्सोनारो और नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में मोदी को हाइड्रोक्सिलक्लोरोक्वीन भेजने के लिए अपने अपने देश की जनता की ओर से धन्यवाद दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
द. अफ्रीका में Lockdown की अवधि 2 सप्ताह बढ़ी , Corona संक्रमण में आई भारी गिरावट