गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 patient
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (10:26 IST)

भाजपा एमएलसी का दावा, पालघर में कोविड 19 रोगियों को कीड़ा लगा भोजन परोसा जा रहा

भाजपा एमएलसी का दावा, पालघर में कोविड 19 रोगियों को कीड़ा लगा भोजन परोसा जा रहा | covid 19 patient
मुख्य बिंदु
 
  • पालघर में कोविड 19 रोगियों को कीड़ा लगा भोजन
  • भाजपा के निरंजन दावखरे का दावा
  • ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य निरंजन दावखरे ने बुधवार को दावा किया कि पालघर जिले के एक कोविड-19 देखभाल केंद्र में मरीजों को कीड़ा लगा भोजन परोसा जा रहा है।
 
एमएलसी ने विक्रमगढ़ में राज्य सरकार द्वारा संचालित कोविड-19 देखभाल केंद्र में भोजन की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दावखरे ने दावा किया कि पिछले 2 दिनों में केंद्र में मरीजों को कीड़ा लगा भोजन परोसा गया है।
 
एमएलसी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को जिलाधिकारी माणिक गुरसाल के समक्ष उठाया है। हालांकि इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सके।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन में बाढ़ से हाहाकार, 1 घंटे में गिरा 8 इंच पानी, सुरंग में फंसे 13 मजदूरों की मौत