हाथों पर ‘होम क्वारंटाइन’ का ठप्पा लगाए 4 यात्रियों को ट्रेन से उतारा
मुंबई। अपने हाथों पर ‘होम क्वारंटाइन’ का ठप्पा लगाए जर्मनी से लौटे चार यात्रियों को बुधवार को मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर पालघर स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन से उतार दिया गया।
पश्चिमी रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि टिकट परीक्षक और सह-यात्रियों ने उनके हाथों पर मुहर देखने के बाद इसकी सूचना दी तो पालघर स्टेशन पर 12216 गरबरीथ के कोच संख्या जी 4 और जी 5 से चार यात्रियों को उतार दिया गया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘वे जर्मनी से आए हूए हैं और सूरत जा रहे थे।’ अधिकारी ने कहा कि चारों यात्रियों की मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच की गई थी, जहां उन्हें कोरोना वायरस संक्रमित नहीं पाया गया था। उन्हें 14 दिनों के होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई थी, जो उनके हाथों पर लगे मोहर से पता चलता है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन से उतारने के बाद उन्हें पालघर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर और स्थानीय अधिकारियों ने उनकी जाँच की और बाद में उन्हें सड़क मार्ग से आगे जाने दिया गया।’