मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोरोना वायरस की चपेट में आया फुटबॉल कोच, सिर्फ 21 साल की उम्र में मौत
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 मार्च 2020 (09:00 IST)

कोरोना वायरस की चपेट में आया फुटबॉल कोच, सिर्फ 21 साल की उम्र में मौत

Corona virus | कोरोना वायरस की चपेट में आया फुटबॉल कोच, सिर्फ 21 साल की उम्र में मौत
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत है। दुनिया की कई बड़ी हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं। कोरोना वायरस ने खेल आयोजनों और खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया है। स्पेन में मात्र 21 साल के फुटबॉल कोच की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई।
खबरों के अनुसार स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत हो गई। फ्रांसिस्को गार्सिया ऐथलिटको पोर्टाडा क्लब में कोच थे। उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी।
 
खबरों के अनुसार फ्रांसिस्को गार्सिया कैंसर का इलाज भी करवा रहे थे। इस दौरान वे कोरोना की चपेट में आ गए। पहले से ही वे एक बीमारी की चपेट में थे और ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई थी। अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
 
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में बड़े-बड़े खेल के आयोजन रद्द कर दिए गए हैं और उनकी तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं। कहीं-कहीं मैच हो भी रहे हैं तो चारों ओर से बंद क्षेत्र में और बिना दर्शकों के!
ये भी पढ़ें
यौन उत्पीड़न मामले में मुक्केबाजी कोच गिरफ्तार