शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. filmmaker karim morani tests positive for coronavirus
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (21:44 IST)

बेटियों के बाद फिल्म निर्माता करीम मोरानी भी कोरोना की चपेट में, पॉजिटिव आई रिपोर्ट

बेटियों के बाद फिल्म निर्माता करीम मोरानी भी कोरोना की चपेट में, पॉजिटिव आई रिपोर्ट - filmmaker karim morani tests positive for coronavirus
मुंबई। फिल्म निर्माता करीम मोरानी के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कुछ दिन पहले उनकी बेटियां जोया और शाजा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी।

गायिका कनिका कपूर, अभिनेता पूरब कोहली और करीम की बेटी जोया के संक्रमित पाए जाने के बाद बॉलीवुड में कोरोना वायरस के संक्रमण का यह नया मामला है। कनिका संक्रमण से स्वस्थ हो चुकी हैं।

शाजा मोरानी और उनकी बहन जोया मोरानी 6 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

करीम के भाई मोहम्मद मोरानी ने से कहा कि करीम भाई इस वायरस से संक्रमित पाए गए है। उनकी रिपोर्ट आज सुबह आई। उनकी पत्नी और घर के कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

उन्होंने बताया कि शाजा और जोया दोनों की स्थिति सुधर रही है। शाजा की फिर से दो जांच होगी। शाजा मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से लौटी थीं और उनमें कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे, लेकिन वे संक्रमित मिली और उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोरानी के परिवार के सदस्यों और घरेलू सहायकों को क्वारंटाइन में भेजा गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
‘वुहान वायरस’ अब और नहीं, अमेरिका-चीन में खत्म हुआ वाकयुद्ध