• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 6 people died in Corona in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (21:31 IST)

इंदौर में Corona से 6 लोगों की मौत, 40 नए मरीज सामने आए, कुल 213 मरीज संक्रमित

इंदौर में Corona से 6 लोगों की मौत, 40 नए मरीज सामने आए, कुल 213 मरीज संक्रमित - 6 people died in Corona in Indore
इंदौर। तीन मर्तबा स्वच्छता में देश का नंबर 1 शहर होने का रुतबा हासिल करने वाला इंदौर शहर अब कोरोना संक्रमण के मामले में भी नंबर वन शहर बनने की ओर अग्रसर है। बुधवार को शहर में 40 नए मरीजों के सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 213 हो गई है। आज इंदौर में 6 लोगों ने दम तोड़ा। इंदौर जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 25 हो गई।
 
अकेले इंदौर में कोरोना वायरस और अन्य बीमारियों की वजह से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 लोगों की उज्जैन और 2 लोगों की खरगोन में मौत हुई है। 
 
आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शाम 5 बजे तक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 213 पर पहुंच गई है। शहर के अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 161 मरीजों की हालत स्थित है जबकि 13 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 213 है जबकि खरगोन और बड़वानी में 12-12 तथा उज्जैन में 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज के कड़े निर्देश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की बिगड़ती हुई हालत को देकते हुए बुधवार को भोपाल में एक बैठक ली, जिसमें उन्होंने भोपाल, उज्जैन, इंदौर अब फुल सील कर दिया है। 
 
उन्होंने कहा कि 14 जिलों में फुल लॉकडाउन रहेगा तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की जवाबदारी होगी। यही नहीं, कोरोना बीमारी को जानबूझकर छुपाने वाले व्यक्ति पर एफआईआर और दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
 
कोविड संक्रमित केस के 11 नए क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित : जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने कोविड 19 से संक्रमित 11 नए क्षेत्रों को एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन के अंतर्गत कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। किसी क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित करने का उद्देश्य उसका सही सर्विलेंस करना है।
 
नए कंटेनमेंट क्षेत्रों में मधुबन कॉलोनी, सुदामा नगर, सैफी नगर, जबरन कॉलोनी, रूप रामनगर, पैलेस कॉलोनी माणिकबाग, मरीमाता, विनोबा नगर, ओम विहार, पल्हर नगर, लोधीपुरा जवाहर मार्ग एवं स्नेहलतागंज शामिल हैं। प्रत्येक क्षेत्र के सर्विलेंस हेतु इंसिडेंट कमांडर, राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम अधिकारी का दल गठित किया गया है।
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : ईरान में 121 लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 4 हजार पहुंचा