शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. European drug regulator made a big claim
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (23:13 IST)

एस्ट्रेजेनेका वैक्‍सीन और खून के थक्‍कों में है लिंक, यूरोपीय ड्रग रेग्‍युलेटर ने किया बड़ा दावा

एस्ट्रेजेनेका वैक्‍सीन और खून के थक्‍कों में है लिंक, यूरोपीय ड्रग रेग्‍युलेटर ने किया बड़ा दावा - European drug regulator made a big claim
लंदन। यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने कहा है कि उसने एस्ट्रेजनेका के कोरोनावायरस (Coronavirus) रोधी टीके और रक्त में दुर्लभ थक्कों की समस्या के बीच संभावित संपर्क ढूंढ लिया है। हालांकि इसने यह भी कहा कि जोखिमों की तुलना में इस टीके के अब भी लाभ अधिक हैं।

यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी ने बुधवार को जारी एक बयान में 18 साल और इससे अधिक आयु के लोगों के लिए टीके के इस्तेमाल को लेकर किसी नए प्रतिबंध की घोषणा नहीं की। इस सप्ताह के शुरू में एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि विश्वभर में एस्ट्रेजेनेका के टीके और हजारों लोगों में से दर्जनों में रक्त के दुर्लभ थक्कों के बीच एक कारणात्मक संपर्क मिला है।

एम्सटर्डम आधारित एजेंसी के स्वास्थ्य जोखिम एवं टीका रणनीति के प्रमुख मार्को कैवलेरी ने मंगलवार को रोम के एक अखबार से कहा, यह कहना बहुत मुश्किल होता जा रहा है कि एस्ट्रेजेनेका के टीकों और प्लेटलेट कम होने से जुड़े रक्त के अत्यंत दुर्लभ थक्कों के बीच कोई कारणात्मक संपर्क नहीं है। एजेंसी ने कहा कि उसका मूल्यांकन अभी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है और वर्तमान में समीक्षा जारी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना से संक्रमित हुई अभिनेत्री नगमा