शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. dogs birthday celebration in Ahmedabad
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Modified: रविवार, 9 जनवरी 2022 (09:34 IST)

7 लाख खर्च कर कुत्ते का जन्मदिन मनाया, कोरोना प्रोटोकॉल भी तोड़ा, 3 गिरफ्तार

7 लाख खर्च कर कुत्ते का जन्मदिन मनाया, कोरोना प्रोटोकॉल भी तोड़ा, 3 गिरफ्तार - dogs birthday celebration in Ahmedabad
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक परिवार ने कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अपने कुत्ते का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के लिए पार्टी लॉन बुक किया, सिंगर को बुलाया। मेहमानों की भीड़ बुलाई गई, केक काटा गया और खूब जोरशोर से बर्थडे मनाया जा रहा था। तभी पुलिस वहां पहुंच गई और 3 आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
अहमदाबाद में मधुवन ग्रीन पार्टी प्लॉट में चिराग पटेल के अपने पालतू कुत्ते का जन्मदिन मनाया। पार्टी में लगभग 7 लाख रुपए खर्च हुए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गुलाबी, नीले और सफेद रंग में सजाया गया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में कुत्ते के पोस्टर लगे थे।
 
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बड़ी संख्‍या में रिश्तेदार और दोस्त कार्यक्रम स्थल पर जमा थे। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी। स्थानीय कलाकारों के एक समूह को समारोह के हिस्से के रूप में गीत गाते और वाद्ययंत्र बजाते देखा जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
‘सुल्ली डील्स’ मामले में पहली गिरफ्तारी, इंदौर से गिरफ्तार हुआ आरोपी