गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Digital India proving to be a boon in Corona epidemic
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जून 2020 (08:27 IST)

Corona महामारी में वरदान साबित हो रहा Digital India : स्मृति ईरानी

Corona महामारी में वरदान साबित हो रहा Digital India : स्मृति ईरानी - Digital India proving to be a boon in Corona epidemic
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की खिल्ली उड़ाया करता था, लेकिन यही अभियान इस कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के दौरान वरदान साबित हुआ क्योंकि कल्याणकारी लाभ सीधे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए गए।

उत्तराखंड के लिए डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 20 करोड़ जनधन बैंक खातों में नकद अंतरण किया गया और गरीब परिवारों को तीन महीने का मुफ्त राशन मिला। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के तहत भी लाभ मिले हैं।

ईरानी ने कहा, विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छह साल पहले दिए गए डिजिटल इंडिया के नारे की खिल्ली उड़ाई थी लेकिन वही डिजिटल इंडिया कोविड-19 महामारी के दौरान वरदान साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी के शासन में लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है क्योंकि वे सीधे अपने बैंक में कल्याणकारी लाभ पा रहे हैं लेकिन कांग्रेस के काल में विकास का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़