मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. बोले दिल्ली के सीएम केजरीवाल, दिल्ली ने Covid 19 के खिलाफ मुश्किल जंग छेड़ी
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 जून 2020 (14:02 IST)

सीएम केजरीवाल बोले, दिल्ली ने Covid 19 के खिलाफ मुश्किल जंग छेड़ी

Coronavirus
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली ने कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ मुश्किल जंग छेड़ रखी है और वह विजयी साबित होगी लेकिन इसमें वक्त लगेगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों और जांच की संख्या बढ़ाकर, घर में क्वारंटाइन कर रहे रोगियों को ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स मुहैया कराकर, प्लाज्मा थैरेपी उपलब्ध कराकर और सर्वेक्षण तथा जांच के जरिए इस वैश्विक महामारी से लड़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 1 महीने में अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई है और अब बिस्तरों की कोई कमी नहीं है। अस्पतालों में उपलब्ध 13,500 में से 7,500 बिस्तर खाली हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि अभी शहर में कोविड-19 के लिए रोज करीब 20,000 नमूनों की जांच की जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि शहर में कोरोनावायरस कितना फैल चुका है, इसका पता लगाने के लिए सिरोलॉजिकल सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। शनिवार को शुरू हुए इस सर्वेक्षण के तहत 20,000 नमूने एकत्रित किए जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सोमवार से फिर खुल सकता है करतारपुर कॉरिडोर, कोरोना की वजह से 3 माह से था बंद