दिल्ली अनलॉक की नई गाइडलाइन, स्टेडियम और खेल परिसर खुलेंगे, दर्शकों को अनुमति नहीं
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने रविवार को अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी कर दी। सोमवार से स्टेडियम और खेल परिसरों को बिना दर्शकों के खोलने की अनुमति दी है। सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स फिलहाल बंद ही रहेंगे।
राजधानी में स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल, कोचिंग, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। सभी समाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, एकेडमिक, सांस्कृतिक आयोजन भी नहीं किए जा सकेंगे। इंटरटेनमेंट पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, वॉटर पार्क भी बंद रहेंगे।
वहीं, दिल्ली मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन की बसों का 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन होता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते डीडीएमए ने जिम और योग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही बारात घरों और होटलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत दी गई थी।