शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi metro
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अगस्त 2020 (08:01 IST)

जल्द शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो, DMRC ने दिया बड़ा बयान

जल्द शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो, DMRC ने दिया बड़ा बयान - Delhi metro
नई दिल्ली। कोरोना काल में 5 माह से बंद दिल्ली मेट्रो भी परिचालन बहाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक बयान जारी कर कहा कि जब भी सरकार निर्देश देगी, वह परिचालन बहाल करने को तैयार है।
 
डीएमआरसी का यह बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के एक दिन बाद दिया है जिसमें उन्होंने था कि कोविड-19 से उत्पन्न हालात में सुधार को देखते हुए प्रायोगिक तौर पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बहाल की जानी चाहिए और उम्मीद है कि केंद्र जल्द इस पर फैसला लेगा।
 
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुजा दयाल को उद्धृत करते हुए बयान में कहा गया, ‘जब भी सरकार का निर्देश मिलेगा डीएमआरसी परिचालन शुरू करने को तैयार है। कोविड-19 से निपटने के लिए जारी सभी दिशानिर्देशों को लागू किया जाएगा और यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।‘
 
गौरतलब है कि 22 मार्च से ही मेट्रों की सेवाएं स्थगित हैं। सूत्रों के मुताबिक इससे डीएमआरसी को करीब 1300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा में शामिल होना चाहते हैं मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय