1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Dawood Ibrahim's aide gangster Faheem Machmach dies of coronavirus
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 28 अगस्त 2021 (23:53 IST)

दाऊद के सहयोगी गैंगस्टर फहीम मचमच की कोरोना से मौत

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नजदीकी सहयोगी गैंगस्टर फहीम मचमच की कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से पाकिस्तान के कराची में मौत हो गई है। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात को कराची के एक निजी अस्पताल में 51 वर्षीय मचमच की मौत हो गई। फहीम अहमद शरीफ उर्फ मचमच हत्या, हत्या के प्रयास, उगाही और अन्य आपराधिक वारदातों में मुंबई तथा अन्य शहरों में वांछित था।
पुलिस के अनुसार वह दक्षिण मुंबई के भिंडी बजार इलाके के पेरू लेन का रहने वाला था और अपराध की सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते दाऊद इब्राहिम और उसके दाहिने हाथ छोटा शकील का नजदीकी सहयोगी बन गया था। माना जा रहा था कि मचमच पिछले सात से दाऊद के साथ पाकिस्तान में रह रहा था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अरमान कोहली के यहां NCB की छापेमारी, हिरासत में अभिनेता