शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Drugs recovered from actor Armaan Kohli's house
Written By
Last Updated : रविवार, 29 अगस्त 2021 (00:20 IST)

अरमान कोहली के यहां NCB की छापेमारी, हिरासत में अभिनेता

अरमान कोहली के यहां NCB की छापेमारी, हिरासत में अभिनेता - Drugs recovered from actor Armaan Kohli's house
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली के यहां स्थित घर से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद होने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने दी।

एक अधिकारी ने कहा कि एनसीबी की एक टीम ने शाम में कोहली के घर पर छापा मारा था और बाद में उन्हें दक्षिण मुंबई स्थित एजेंसी के कार्यालय ले जाया गया, क्योंकि उनके घर से कुछ नशीला पदार्थ मिला था। उन्होंने बताया कि एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े और अन्य अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

कोहली ने अन्य फिल्मों के अलावा सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में अभिनय किया है और वह टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के प्रतियोगी भी रह चुके हैं। कोहली के खिलाफ यह कार्रवाई एक दिन पहले यहां केंद्रीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी द्वारा टेलीविजन अभिनेता गौरव दीक्षित की गिरफ्तारी के बाद की गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस : पूछताछ के बाद एनसीबी ने अरमान कोहली को किया गिरफ्तार