शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 : Dont drop guard during the three months of festivals, Centre warns
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (17:30 IST)

5 राज्यों में Corona का खतरा अभी बरकरार, त्योहारों को लेकर केंद्र सरकार की चेतावनी

5 राज्यों में Corona का खतरा अभी बरकरार, त्योहारों को लेकर केंद्र सरकार की चेतावनी - Covid-19 : Dont drop guard during the three months of festivals, Centre warns
नई दिल्ली। देश में दैनिक मामलों में कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन आने वाले त्योहारों को देखते हुए केंद्र सरकार ने जनता को आगाह किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हम अभी यह ना समझें कि कोविड ख़त्म हो चुका है।
 
हमारे सामने कोविड की कई सारी चुनौतियां हैं और हमें उस पर काम करने की आवश्यकता है। हमें अभी भी कोविड व्यवहार को बनाए रखना है। अग्रवाल ने कहा कि 5 राज्य ऐसे हैं जहां अभी भी 10,000 एक्टिव केसेस बने हुए हैं। 
केरल में 1,22,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 36,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु, मिज़ोरम और कर्नाटक में भी सक्रिय मामले अधिक संख्या में हैं। 
 
अग्रवाल ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,000 के करीब मामले दर्ज़ किए गए हैं। आज भी देश में हर रोज़ औसतन 20,000 के करीब मामले आ रहे हैं। पिछले हफ्ते 56% कोविड मामले केरल से दर्ज़ किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
UP पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू को भी हिरासत में लिया, समर्थकों के साथ जाना चाहते थे लखीमपुर खीरी