• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus reached parliament building
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (17:41 IST)

संसद भवन पहुंचा Coronavirus, सांसद दानिश अली हुए संक्रमित

संसद भवन पहुंचा Coronavirus, सांसद दानिश अली हुए संक्रमित - coronavirus reached parliament building
नई दिल्ली। लोकसभा सांसद दानिश अली कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि टीके की दोनों खुराकें लगवाने के बावजूद मैं कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया हूं।

 
उन्होंने लिखा कि कल (सोमवार) मैंने संसद की कार्यवाही में भी भाग लिया था। मैं उन सभी लोगों से जो मेरे संपर्क में आए थे अपनी जांट करवाने और आइसोलेशन में जाने का अनुरोध करता हूं। मुझमें हल्के लक्षण हैं और उम्मीद है कि मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा। इस ट्वीट में उन्होंने लोकसभा स्पीकर और लोकसभा सचिवालय को भी टैग किया।
ये भी पढ़ें
बिना OBC आरक्षण के मध्यप्रदेश में नहीं होंगे पंचायत चुनाव, बोले शिवराज, सरकार जाएगी सुप्रीमकोर्ट