शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Omicron cases in India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (13:58 IST)

भारत में ‘ओमिक्रॉन’ के 200 मामले, 77 ने दी कोरोना के नए वैरिएंट को मात

भारत में ‘ओमिक्रॉन’ के 200 मामले, 77 ने दी कोरोना के नए वैरिएंट को मात - Omicron cases in India
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप के अभी तक 200 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 77 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं या देश छोड़कर चले गए।
 
महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन स्वरूप के 54-54 मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना में इस स्वरूप के 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं।
 
मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले आए हैं, जो 581 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं और इसी के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,52,164 पर पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 79,097 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,170 कमी दर्ज की गई है।
 
453 और मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,78,007 हो गई। मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।