शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Omicron created a stir in Dehradun
Written By एन. पांडेय
Last Updated : मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (15:58 IST)

देहरादून में ओमिक्रॉन को लेकर मचा हड़कंप, बुजुर्ग दंपति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली

देहरादून में ओमिक्रॉन को लेकर मचा हड़कंप, बुजुर्ग दंपति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली - Omicron created a stir in Dehradun
देहरादून। देहरादून में भी कहीं ओमिक्रॉन ने दस्तक तो नहीं दे दी है, इस सवाल से हड़कंप मच गया है। दून के एक बुजुर्ग दंपति के 3 स्वजन दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं। इस परिवार के उनसे मिलकर लौटे बुजुर्ग दंपति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद इसको लेकर हड़कंप मचा है। उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। जिस अपार्टमेंट में दंपति रहता है, उसका एक फ्लोर एहतियातन सील कर दिया गया है।

 
देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि बुजुर्ग दंपति दिल्ली अपने परिवार से मिलकर लौटे थे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजा भेजा गया। जांच में दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
ट्रेवल हिस्ट्री पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में कुवैत से लौटे अपने परिवार के सदस्यों से मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली में संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया है। उनके परिवार के 3 सदस्यों को ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके मद्देनजर आवश्यक उपाय शुरू किए हैं।
ये भी पढ़ें
हंगामे के बीच राज्यसभा में भी पास हुआ चुनाव सुधार बिल