मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 जून 2021 (15:50 IST)

अन्ना प्राणी उद्यान की 2 शेरनियों में Coronavirus संक्रमण की पुष्टि

अन्ना प्राणी उद्यान की 2 शेरनियों में Coronavirus संक्रमण की पुष्टि | Coronavirus
बरेली (उत्तरप्रदेश)। चेन्नई स्थित अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान की 2 शेरनियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 1 शेर 'डिस्टेंपर पॉजिटिव' पाया गया है। बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) की प्रयोगशाला में हुई नमूनों की जांच में इसका पता चला है। संस्थान के निदेशक डॉक्टर केपी सिंह ने बताया कि अन्ना प्राणी उद्यान से बाघ के 4, शेरनी के 2 और शेर का 1 नमूना जांच के लिए भेजा गया था।

 
उन्होंने बताया कि जांच में दोनों शेरनियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 1 शेर में पैरामाइक्सोवायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बेहद संक्रामक वायरस है, जो जानवरों में 'कैनाइन डिस्टेंपर' बीमारी का कारण बनता है, वहीं चारों बाघों में से किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया। सिंह ने बताया कि इसकी सूचना अन्ना प्राणी उद्यान के अधिकारियों को भेज दी गई है।(भाषा)