मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 20 march
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 मार्च 2021 (10:54 IST)

Corona India Update : 111 दिन बाद देश में 40 हजार से ज्यादा मामले, 2.49% एक्टिव केसेस

Corona India Update : 111 दिन बाद देश में 40 हजार से ज्यादा मामले, 2.49% एक्टिव केसेस - CoronaVirus India Update : 20 march
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40,953 नए मामले दर्ज किए गए जो 111 दिनों में एक ही दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,15,55,284 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 10वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है। देश में अब भी 2,88,394 लोग संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.49 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 96.12 प्रतिशत रह गई है।
 
सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में आए 40,953 नए मामले पिछले 111 दिनों में सर्वाधिक हैं, जबकि 188 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,59,558 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक 1,11,07,332 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि मृतक दर 1.38 प्रतिशत है।
 
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 25 हजार 681 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 24,22,021 हो गई। 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 53,208 हो गई। अभी 1,77,560 मरीजों का इलाज चल रहा है।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 19 मार्च तक 23,24,31,517 नमूनों की जांच की जा चुकी है। शुक्रवार को 10,60,971 नमूनों की जांच की गई। देश में अब तक 4,20,63,392 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
अल्पसंख्यकों के खिलाफ जनसंहार को लेकर भिड़े अमेरिका व चीन, लगाए आरोप-प्रत्यारोप